While reading the book Uljhan by Shivali Shrivastava, I realized what human feeling are truly capable of. They can paint the blank canvas of mind with words that have deep-rooted meanings. This wonderful collection of poems has all those elements we feel connected to in real life. These poems are about life, love, family, society, pain and about all those crossroads we face in life.
The poet has curated her feelings into this book as the form of poetry that portrays the deep thoughts of her mind. While reading the poems I could feel the song the poet’s soul was singing while writing such poetic lines. There was one poem where she portrayed the love between a daughter and her mother. Each word of that poem was screaming about the pain that daughter might have felt.
I will definitely miss reading the time I spent with this poetry collection. The poet is amazing with her words and showing her emotions. A marvellous read!
About the Book:
इस किताब में विभिन्न शैलियों का उपयोग करके अपने विचारों को लोगों के सामने रखा है। शिवाली ने अपने लिखी हुईं कविताओं से लोगों का मनोरंजन किया है। एक लेखक किसी कहानी को रोंगटे खड़े करने वाली कहानी भी बना सकता है। लेखक साहित्य, कला और रचनात्मक लेखन के विभिन्न रूप जैसे उपन्यास, कहानी, नाटक, निबंध के साथ-साथ विभिन्न उपयोगितावादी रूप जैसे रिपोर्ट, लेख, पत्रिका, समाचार लेख का निर्माण करते हैं। यह किताब कविता संग्रह है। इसमें ज़िंदगी, प्रेम, परिवार, समाज,बेटी,दर्द, जीवन के हर पहलू के बारे में लिखा गया है। मैंने कुछ सत्य घटनाएं और अपने मन की बात को आप तक पहुंचाने की कोशिश की है। उम्मीद है आपको ये पसंद आएगी।

Meet the Poet:

About the Poet:
मेरा नाम शिवाली श्रीवास्तव है। मैं मीडिया की जानकार हूं। साथ ही लेखन में रुचि रखती हूं। ये मेरी पहली कविता संग्रह है। मुझे आज भी याद है जब मैंने अपनी पहली कविता लिखी थी कभी सोचा नहीं था कि कविता का संग्रह कर पाऊंगी। अपनी पुस्तक से पाठकों में दोबारा पढ़ने की भावना जागृत करना है। उम्मीद है पाठकगण मेरी इस किताब को बेहद प्यार देंगे।